अलबामा के मॉल में गोलीबारी में एक की मौत, दो अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2018

हूवर (अमेरिका)। ब्लैक फ्राइडे से पहले अलबामा के एक शॉपिंग मॉल में दो युवकों के बीच हुई लड़ाई के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को मार गिराया जिसने माॉल में गोलीबारी की। इस घटना में 12 साल की एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। हूवर पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की रात में दो व्यक्ति के बीच हूवर के रिवरचेज गैलेरिया में आपस में ‘हाथापाई’ हो गई और इसी दौरान एक व्यक्ति ने हैंडगन निकालकर दूसरे को दो गोली मार दी।

मॉल की सुरक्षा में तैनात दो अधिकारियों ने जब गोलीबारी की आवाज सुनी तो वह संबंधित जगह पर गए और उन्होंने वहां एक संदिग्ध को पिस्तौल लहराते हुए देखा और उसे गोली मार दी। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय समाचार मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेफरसन काउंटी क्रोनर ऑफिस ने बंदूकधारी की पहचान 21 वर्षीय एमैन्टिक फिट्जगेराल्ट ब्रैडफोर्ड, जूनियर ऑफ ह्यूटाउन के रूप में की है। गोलीबारी का शिकार हुआ पीड़ित बिरमिंघम का वर्षीय युवक है। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोलीबारी के दौरान 12 वर्षीय एक लड़की को भी गोली लग गई थी, जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान