यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो बच्चे घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2023

रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के निवासी गौरव अग्रवाल रविवार को अपनी बेटी और बेटे के साथ कार से यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए कहीं जा रहे थे कि रास्ते में आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे दोनों कार आपस में टकरा गईं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में गौरव अग्रवाल तथा उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गौरव अग्रवाल के भाई वैभव अग्रवाल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या