सहारनपुर में जर्जर मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2025

सहारनपुर जिले में सोमवार तड़के एक जर्जर मकान की छत गिरने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस व्यक्ति की पत्नी और तीन बच्चे बाल-बाल बच गए क्योंकि वे घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि यह घटना गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुजरान में हुई, जहां अफसारून नामक एक व्यक्ति अपने कच्चे मकान में सो रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह जब छत गिरी, तब उसकी पत्नी और बच्चे मकान के दूसरे हिस्से में थे।

जैन ने कहा,‘‘घर की हालत खराब थी और पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उसमें पानी टपक रहा था। सोमवार सुबह छत गिर गई, जिससे अफसारून मलबे में दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से शव को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि अफसारून अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए राजमिस्त्री के काम के साथ-साथ मजदूरी भी करता था।

प्रमुख खबरें

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा