पुराने मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2025

एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में शनिवार रात बारिश के दौरान एक पुराने मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक ही परिवार के सात सदस्य घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश गर्ग ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला जैत गांव में 23 और 24 अगस्त की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे शेर सिंह के मकान की छत अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि हादसे में शेर सिंह का 25 वर्षीय बेटा अनुज घायल हो गया, जिसे बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक का बेटा अनिरुद्ध गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गर्ग ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों में अनुज का बड़ा भाई विपनेश (27), उसकी पत्नी पप्पी (26), अनुज की पत्नी शीलू (23), पलक पुत्री विपनेश (6) और अनुज का बेटा अंकुर तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी का अलीगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत