उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

घटना छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव में बुधवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि दीपक और विनोद कुमार के बीच खेत से जुड़े विवाद को लेकर बहस शुरू हो गई जिसके बाद ये झड़प में बदल गई। उसने बताया कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के अनुसार गोलीबारी में दीपक (26) की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल विनोद कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक प्रजापत ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या