उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2024

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज में एक हाथी के हमले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दुगड्डा रेंज की उपमंडल अधिकारी मनिंदर कौर ने पीटीआई-को बताया कि शुक्रवार शाम हाथी ने हमला कर रोशन सिंह को मार डाला और उसका शव शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-534 से 600 मीटर नीचे एक नाले से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नाले से सिंह के गांव तक पहुंचने के लिए एक छोटा रास्ता है।

कौर ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सोमवार तक परिवार को दो लाख रुपये की राशि दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब पुलिस, वन विभाग और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं तो क्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा झुंड घूमता हुआ मिला।

कौर ने बताया कि कोटद्वार के बेस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रोशन सिंह शुक्रवार देर शाम अपने गांव बैनी जमरगढ़ी से पैदल दुगड्डा बाजार के लिए निकले थे।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या