By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2023
हरियाणा में गुरुग्राम के मानेसर इलाके में ‘रावण दहन’ के दौरान भगदड़ में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ मंगलवार शाम लगभग 6.30 बजे मची जब एक अज्ञात युवक ने बाजार के बीच पटाखों में आग लगा दी, जहां दशहरा के अवसर पर ‘रावण दहन’ हो रहा था।
मानेसर सेक्टर 1 मार्केट में मार्केट एसोसिएशन द्वारा ‘रावण दहन’ का आयोजन किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में मौजूद बिहार निवासी पीयूष कुमार (20) गिरकर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कुमार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।