J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

By अनुराग गुप्ता | Nov 20, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर धरती की सतह के निकट परिक्रमा करने वाला उपग्रह देखा गया 

कुलगाम में ऑपरेशन जारी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुलगाम के अशमुजी इलाके में मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़  

मारे गए थे 5 आतंकवादी

इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुलगाम हुई दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर भी शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया था कि हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर शाकिर नजर पोम्बे मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया। वह 2018 से सक्रिय था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दोनों अभियानों में हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम