भारत को अपना ‘होम मार्केट’ बनाएगा वनप्लस इण्डिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

लखनऊ। मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी वनप्लस भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है। वनप्लस इण्डिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वनप्लस देश में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड है और यह 192 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है। प्रीमियम श्रेणी में 25 प्रतिशत बाजार पर इसका कब्जा है। कम्पनी भारत को सबसे बड़ा बाजार मानते हुए अब इसे अपना ‘होम मार्केट’ बनाने के लिये खाका तैयार कर रही है।

उन्होंने बताया कि डिजिटल बाजार का तेजी से विकास होने के बावजूद कम्पनी देश में अपनी ऑफलाइन पहुंच को बढ़ाने पर ध्यान देगी। अग्रवाल ने बताया कि उनकी कम्पनी के नये मोबाइल फोन ‘वनप्लस 6’ ने बाजार में उतरने के महज 22 दिन के अंदर 10 लाख फोन की बिक्री का कीर्तिमान कायम किया है और यह सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

 

प्रमुख खबरें

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, चन्नी के बयान पर बोले रवनीत बिट्टू, शहीदों के प्रति क्या नहीं है कोई सम्मान?

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री