ONGC ने पांच दिनों में मोरी-5 कुएं को बंद किया, रिसाव पर काबू पाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने आंध्र प्रदेश के मोरी-5 तेल कुएं में नियंत्रण हासिल कर लिया है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि इस कुएं को बंद करने का काम रिकॉर्ड पांच दिन में पूरा कर लिया गया।

आंध्र प्रदेश में ओएनजीसी के अपतटीय क्षेत्र में स्थित मोरी-5 कुएं में पांच जनवरी 2026 को उस समय ब्लोआउट हो गया, जब ठेकेदार दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा नियमिति मरम्मत का काम किया जा रहा था। ब्लोआउट में तेल और गैस अचानक अनियंत्रित तरीके से बाहर निकलने लगी।

ओएनजीसी ने तुरंत अपनी आपातकालीन प्रबंधन योजना लागू की, इलाके में सभी संबंधित काम रोक दिए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेष टीम और उपकरण तैनात किए।

ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि उसने मोरी-5 कुएं पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस अभियान को पांच दिनों में पूरा किया गया, जो संचालन में उत्कृष्टता के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता है। ओएनजीसी ने कहा कि कुएं को सफलतापूर्वक बंद करने के बाद मोरी-5 घटना से जुड़े जमीनी स्तर के सभी काम पूरे हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

सुबह की ये 5 जादुई ड्रिंक्स बढ़ाएंगी आपका Metabolism, दिनभर रहेंगे Full of Energy

Iran Protest । सड़कों पर खून, अस्पतालों में लाशों के ढेर, ईरान के खौफनाक मंजर देखकर दुनिया हैरान है!

Makar Sankranti 2026: शिववास योग का दुर्लभ संयोग, Lord Shiva की कृपा से मिलेगा Pitra Dosh से छुटकारा

हिजाब पर फिर गरमाई सियासत, PM पद को लेकर Owaisi-Himanta Sarma में तीखी जंग