ओएनसीजी अपने कारोबार एकीकरण के लिये योजना तैयार करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी हाल में अधिग्रहीत एचपीसीएल और पेट्रोरसायन इकाई को अपने मुख्य कारोबार पेट्रोलियम एवं गैस अन्वेषण परिचालन के साथ जोड़ने के लिये योजना बनायेगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने यह बात कही। ओएनजीसी की रिफाइनिंग कारोबार और पेट्रोरसायन कारोबार को अपने मुख्य कारोबार के साथ एकीकृत करने की इच्छुक है ताकि इनका पूरा लाभ उठाया जा सके। 

शंकर ने कहा, "हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिग्रहण और गुजरात के दाहेज में ओपीएएल पेट्रोरसायन संयंत्र शुरू होने के बाद कंपनी इनके एकीकरण से उचित सहयोग हासिल करने के लिये योजना तैयार कर रही है ताकि दक्षता को बढ़ाया और लागत को अनुकूल बनाया जा सके।"

ओएनजीसी ने इस वर्ष वर्ष की शुरूआत में एचपीसीएल में सरकार की पूरी 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी 36,915 करोड़ रुपये में खरीदी है। इससे उसके पोर्टफोलियो में तेल परिशोधन क्षमता 2.38 करोड़ टन सालाना बढ़ गयी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडियन आयल के बाद ओएनजीसी देश की तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बन गया है।  ओएनजीसी पहले ही मंगलूर रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी रखती है। इसकी रिफाइनिंग क्षमता डेढ करोड टन है।

प्रमुख खबरें

माताओं और बहनों का हुआ अपमान, इस बार बदलाव नहीं, ममता बनर्जी की बदला लेने की चेतावनी!

karnataka Police ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को भेजा समन, सात दिनों के भीतर हाजिर होने को कहा, जानें पूरा मामला

किशमिश का पानी पीने से मिलते हैं गजब के ये 8 फायदे, आयरन का लेवल बढ़ेगा

Ranaghat इलाके में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पूछ रहे कब ममता दीदी को हम पर आएगा तरस?