ओडिशा में बिक रहा है 100 रुपए किलो प्याज, कांग्रेस ने 40 रुपए में बेचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा कांग्रेस ने सब्जियों की बढ़ती कीमत के विरोध में पार्टी मुख्यालय में सोमवार को 40 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेचा जो राज्य में इस समय 100 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि, किसी भी व्यक्ति को कांग्रेस की भुवनेश्वर जिला इकाई द्वारा खोले गए काउंटर से 250 ग्राम से अधिक प्याज नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का तंज, पूछा- क्या देशहित में नहीं खा सकते 100 रुपये किलो प्याज़?

पार्टी के जिला अध्यक्ष मानस चौधरी ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार और ओडिशा की बीजद सरकार लोगों के हितों की रक्षा करने में विफल रही हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख निरंजन पटनायक ने कहा कि देश को एक ऐसी सरकार चला रही है जो केवल वायदे करना जानती है, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहती है।

इसे भी पढ़ें: 22 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक पहले हुआ लापता, फिर खाली मिला

वहीं, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मामलों के मंत्री आर पी स्वेन ने दावा किया कि राज्य सरकार ने 200 से अधिक उचित मूल्य की दुकान खोली हैं जहां प्याज कम कीमत पर बेचा जा रहा है। उन्होंने प्याज बेचने पर कांग्रेस का मजाक भी उड़ाया।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला