By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2025
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के गिरफ्तार कांग्रेस विधायक के सी वीरेंद्र द्वारा ‘‘संचालित’’ ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट ने बहुत कम समय में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की।
एजेंसी ने यह भी दावा किया कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए जनता से कथित रूप से धोखाधाड़ी करने के एक मामले में ‘‘मुख्य आरोपी’’ वीरेंद्र और दुबई में उनके सहयोगी कई गेमिंग वेबसाइट संचालित कर रहे थे।
इसने कहा कि वे लोग धन का हेरफेर करने और अपनी गैरकानूनी गतिविधियों को ई-कॉमर्स व्यवसाय जैसा दिखाने के लिए अलग-अलग ‘‘भुगतान गेटवे और फिनटेक कंपनियों’’ का इस्तेमाल कर रहे थे।
संघीय जांच एजेंसी ने पिछले माह के अंत में चित्रदुर्ग के 50 वर्षीय विधायक को सिक्किम से गिरफ्तार किया था, जहां वह एक व्यवसायिक यात्रा पर गए थे। वह वर्तमान में ईडी की हिरासत में हैं।