बदलते युग में बदल रहे हैं दोस्ती के मायने

By मिताली जैन | Aug 01, 2020

कहते हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है। समय के साथ चीजें बदलती हैं और जो लोग समय के साथ बदलाव को स्वीकार करते हैं, वह अधिक खुश रहते हैं। वैसे यह नियम सिर्फ भौतिक चीजों पर ही लागू नहीं होता, बल्कि रिश्तों में भी समय के साथ बदलाव देखा जाता है। बदलते दौर पर अब दोस्ती के तरीके और मायने भी बदलने लगे हैं। गली के नुक्कड़ की चाय की टपरी पर लगने वाली दोस्तों की टोली अब कंप्यूटर के चैट रूम पर मिलने लगी हैं। बातों का अंदाज वही होता है, बस मिलने का तरीका बदल गया है। जिस तरह पिछले कुछ समय में कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने लगा है, दोस्ती भी अब ऑनलाइन हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनाना एक नया कान्सेप्ट नहीं है, हालांकि कोरोना काल में इसे यकीनन काफी बूम मिला है। आज शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिसकी दोस्ती किसी से ऑनलाइन ना हो। हालांकि इसके अपने भी कुछ फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन दोस्ती के कुछ फायदों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: जानिए कब, क्यों और कैसे हुई फ्रेंडशिप डे की शुरुआत, जानिए इससे जुड़ी रोचक कहानियाँ

दोस्ती में नहीं आती दूरी

रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहते हैं कि वैसे तो दोस्तों के दिल आपस में जुड़े होते हैं और इसलिए वह दूर होते हुए भी एक−दूसरे की फीलिंग को महसूस करते हैं। हालांकि उनके लिए कभी−कभी चाहकर भी मिलना मुश्किल हो जाता है। कई बार दोस्त का घर काफी दूर होता है तो कभी दोनों की आपसी टाइमिंग मैच नहीं होती, जिसके कारण उनका मिलना कैंसल हो जाता है। लेकिन ऑनलाइन दुनिया में ऐसा नहीं होता। आपका यार चाहे सात समंदर पार ही क्यों ना हो, आप उससे बस एक ही क्लिक की दूरी पर हैं। बस अपना इंटरनेट ऑन करें और अपने दोस्त से जितना मर्जी गप्पे लड़ाएं। इसके अलावा सभी दोस्त एक साथ भी बेहद आसानी से मिलकर बातें कर सकते हैं और अपनी यादों को ताजा कर सकते हैं।


फन एक्टिविटी

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जब दोस्त साथ मिलते हैं, तभी मस्ती करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मानें तो आप इंटरनेट पर रहते हुए भी अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती कर सकते हैं। मसलन, आप सभी एक ही समय पर ऑनलाइन कोई मूवी देखें या फिर ऑनलाइन गेमिंग का मजा लें। इस तरह, दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह हरदम आपके साथ ही हो।

इसे भी पढ़ें: अच्छा मित्र प्राप्त करने से पहले आवश्यक है अच्छा मित्र बनना

अधिक सुरक्षित

रिलेशनशिप एक्सपर्ट कहते हैं कि पिछले कुछ समय में पूरी दुनिया में काफी कुछ बदल गया है और सुरक्षित रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर अधिक फोकस किया जा रहा है। इन दिनों आपके लिए भी अपने दोस्त की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसे में उनसे थोड़ी दूरी बनाना ही आपकी सच्ची मित्रता है। इस तरह अगर देखा जाए तो ऑनलाइन दोस्ती इस समय कई मायनों में अधिक बेहतरीन है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला