फरवरी से सिर्फ पंजीकृत मूल्यांकक आईबीसी के तहत मूल्यांकन कर सकेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2018

नयी दिल्ली। अगले साल फरवरी से भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के पास पंजीकृत मूल्यांकक ही दिवाला कानून के तहत संपत्तियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। मूल्यांककों का पंजीकरण आईबीबीआई करता है। दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता के तहत संपत्तियों का मूल्यांकन जानकारी के आधार पर निर्णय करने में सबसे महत्वूपूर्ण होता है। 

 

आईबीबीआई ने कहा, ‘‘एक फरवरी, 2019 से कोई भी दिवाला पेशेवर सिर्फ पंजीकृत मूल्यांकक की नियुक्ति ही मूल्यांकन के लिए कर सकेगा।’’ बृहस्पतिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि संहिता के तहत सभी मूल्यांकन आईबीबीआई के पास कंपनी (पंजीकृत मूल्यांकक और मूल्यांकन) नियम, 2017 के तहत मूल्यांकक से कराना अनिवार्य होगा। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

MI vs KKR मैच के बाद आलोचकों को मिचेल स्टार्क ने लिया आड़े हाथ, खराब इकोनॉमी रेट पर तोड़ी चुप्पी

इस देश में फिर जलेगी कुरान! इस्लामिक देशों में मच गया बवाल