Crude Oil की कीमतों में उछाल, क्या देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढेंगे?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2021

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी)। खनिज तेल का उत्पादन एवं निर्यात करने वाले देशों के गुट ओपेक और उसके सहयोगी देशों ने तेल उत्पादन में कटौतियों के अपने-अपने वर्तमान स्तर को करीब करीब बनाए रखने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। इस निर्णय से वायदा बाजार में कच्चे तेल में उछाल दिखा। उनका यह निर्णय ऐसे समय आया है जबकि कोरोना वायरस के नये स्वरूपों के संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियां कमजोर बने रहने की चिंता बरकार है। सऊदी अरब की अगुवाई में ओपेक देशों और रुस के नेतृत्व में ओपेक के सहयोगी तेल उत्पादक देशों की आन लाइन बैठक में तेल उत्पादनक में कटौती की वर्तमान सहमति को बनाए रखा गया। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक सऊदी अरब रोजाना दस लाख बैरल की कटौती कम से कम अप्रैल तक जारी रखेगा।

इसे भी पढ़ें: मुंबई और बेंगलुरु के लिए 29 अप्रैल से उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो

ताजा करार के तहत रुस और कजाकिस्तान तेल का उत्पादन थोड़ा बढ़ा सकते हैं। बहुत से विश्लेषकों का मानना था कि ओपक और उसके सहयोगियों द्वारा उत्पादन में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी का फैसला किया जा सकता है। उनका मानना था कि शीघ्रता से उत्पादन नहीं बढाया गया तो तेल के दाम बढ सकते है। अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का वायदा भाव बृहस्पतिवार को 5.6 प्रतिशत उछल कर 64.70 डालर प्रति बैरल पर चला गया था। सऊदी अरब के तेल मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान ने कहा कि ‘ मुझे उन लोगों को निराश करने से नफरत हो रही है जो यह भविष्यवाणी कर रहे थे कि हम (उत्पादन बढ़ाने का निर्णय) करेंगे। रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्जंडर नोवाक ने ‘सतर्कता के साथ उम्मीद जतायी’ के कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता आ रही है।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रमंडल खेलों के बहाने क्या अहमदाबाद बन पाएगा कर्णावती

Mirror Vastu Rules: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशे की सही संख्या, जानें क्या है शुभ और क्या है अशुभ

Benazir Bhutto Death Anniversary: पाकिस्तान की पहली महिला PM थीं बेनजीर भुट्टो, दो बार संभाली थी देश की सत्ता

Joe Biden की क्रिसमस फैमिली फोटो क्यों हुई सोशल मीडिया पर वायरल, कहां छुप गये बाइडन?