मुंबई और बेंगलुरु के लिए 29 अप्रैल से उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो

IndiGo

इंडिगो बरेली से मु्ंबई, बेंगलुरू के लिये 29 अप्रैल से उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने कहा कि बरेली भारत का 67 वां शहर होगा, जिसे इंडिगो की उड़ानों से जोड़ा जा रहा है।

नयी दिल्ली।किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 29 अप्रैल से बरेली से मुंबई और बेंगलुरू के लिये उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मुंबई-बरेली मार्ग पर एक सप्ताह में चार उड़ानें और बेंगलुरू-बरेली मार्ग पर एक सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी। लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आगरा के बाद उत्तर प्रदेश में एयरलाइन के लिये बरेली छठा स्टेशन होगा।

इसे भी पढ़ें: PF धारकों के लिए बड़ी खबर! 2020-21 के लिये ईपीएफ जमा पर देगा 8.5 प्रतिशत ब्याज

बयान में कहा गया, ‘‘उत्तर प्रदेश में 8 वां सबसे बड़ा शहर होने के नाते बरेली भी भारत के सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है।’’ एयरलाइन ने कहा कि बरेली भारत का 67 वां शहर होगा, जिसे इंडिगो की उड़ानों से जोड़ा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़