जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव, तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, पहलगाम हमले में थे शामिल!

By अंकित सिंह | Jul 28, 2025

श्रीनगर के पास दाचीगाम के जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक बड़े संयुक्त अभियान के तहत शुरू की गई, जो दिन में पहले इलाके में गोलियों की आवाजें सुनने के बाद शुरू की गई थी। शीर्ष खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े विदेशी नागरिक थे। 

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी को फर्जी मुठभेड़ मामले में 10 साल के कठोर कारावास की सजा


उन्होंने आगे कहा कि यह मुठभेड़ एक महीने तक चले खुफिया-आधारित अभियान का नतीजा थी। दावा किया जा रहा है कि ये ये तीनों पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले में शामिल थे है। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। खोज और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग