मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिरने के पूर्वानुमान को लेकर ऑरेंज अलर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2023

भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के भोपाल, उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि एवं गरज के साथ बिजली गिर सकती है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने केंद्र पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया, ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात

साथ ही कुछ जगहों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर यह चेतावनी दी है। इसके अलावा, आईएमडी ने प्रदेश के रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, खंडवा, बुरहानपुर एवं पन्ना जिलों में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के लिए ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: PM MITRA Mega Textile Parks: अब भारतीय कपड़ों की होगी विदेशों में धूम, मार्केटिंग से डिजाइनिंग तक सभी काम एक ही जगह होगा

आईएमडी के अनुसार, प्रदेश के ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, भोपाल, उज्जैन, रीवा एवं सागर संभागों में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America