नहीं रहे उड़िया अभिनेता देबू बोस, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2018

कटक। ओडिशा के फिल्म और रंगमंच अभिनेता और देबू बोस के नाम से मशहूर रतीन्द्रनाथ बोस का आज हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बोस को पूर्व में दो बार दिल का दौरा पड़ा था और हैदराबाद में उनका उपचार किया जा रहा था जहां कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शव को भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी की जा रही है जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


वो एक अच्छे डांसर और कोरियोग्राफर भी रहे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देबु बोस को न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर जाना जाता था बल्कि वो एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर भी रह चुके थे। उन्होंने ओडिशी के मशहूर डांसर गुरू केलुचरण मोहापात्रा से ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा उन्होंने कई प्लेज को भी डायरेक्ट किया था जिनमें से एक थी ‘दिगंता’। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में फिल्म ‘तपस्या’ से की थी और उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म ‘रास्ता’ थी जो कि साल 2014 में आई थी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन