सीएसके की जीत में अंबाती रायुडू की अहम भूमिका: फ्लेमिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

बेंगलुरू। मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 70 रन बनाकर भले ही रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर टीम की पांच विकेट की जीत के हीरो रहे हों लेकिन वह सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू थे जिन्होंने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेलकर चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की नींव रखी। फ्लेमिंग ने बुधवार रात मैच के बाद कहा, ‘‘धोनी सुर्खियां बटोरेंगे लेकिन रायुडू की पारी भी असाधारण थी। वह हमारे के लिए फार्म में चल रहा खिलाड़ी है और हैदराबाद मैच के बाद उसने एक और अहम पारी खेली।’’ न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि रायुडू आक्रामक बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फ्लेमिंग ने कहा कि सुरक्षा की भावना और टीम के समर्थन ने रायुडू को आत्मविश्वास दिया है।

उन्होंने कहा, ''मौका। इस टीम का हिस्सा होने का आत्मविश्वास। और साथ ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए टीम का समर्थन। उसने कुछ और स्थान पर बल्लेबाजी की है लेकिन नियमित स्थान पर बल्लेबाजी करने का आत्मविश्वास और सुरक्षा मिली है। वह अनुभव कर रहा है कि अच्छी फार्म और आत्मविश्वास के साथ वह क्या कर सकता है।'' फ्लेमिंग ने 30 गेंद में 68 रन की पारी खेलकर आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए एबी डिविलियर्स की तारीफ भी की। इस बीच आरसीबी के क्विंटन डिकाक ने कहा कि जल्द विकेट लेने के लिए उनकी टीम ने अपने शीर्ष गेंदबाजों उमेश यादव और युजवेंद्र चहल के स्पैल जल्दी करवा दिए क्योंकि सुपरकिंग्स का बल्लेबाजी क्रम लंबा है। उन्होंने कहा, ''हमारी सोच यह थी कि चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम लंबा है। हम जल्दी विकेट हासिल करना चाहते थे। बेशक चेन्नई के खिलाफ आपको विकेट जल्दी हासिल करने होंगे, नहीं तो अपनी बल्लेबाजी से 20 ओवर में वे आपको हरा देंगे। इसलिए हमने जल्द से जल्द अधिक विकेट हासिल करने की कोशिश की।’’

प्रमुख खबरें

Pakistan में बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, बचाव के प्रयास जारी

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने पर BJP का रिएक्शन, कहा- वहां से भी हारकर, वो जगह भी छोड़ेंगे

America: कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान 2100 से अधिक लोग गिरफ्तार