By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2025
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) का समर्थन करते हुए लगभग 72 प्रतिशत पात्र छात्रों ने चौथे वर्ष के साथ पढ़ाई जारी रखने का विकल्प चुना है।
कुलपति योगेश सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय ने एक अगस्त को नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने तक चौथे वर्ष से बाहर निकलने का विकल्प खुला रखा है।
कुलपति योगेश सिंह ने पीटीआई- से कहा, ‘‘अब तक 72,000 से अधिक छात्रों में से 20,221 छात्रों ने बाहर निकलने का विकल्प चुना है यानी 50,000 से अधिक छात्र पढ़ाई जारी रख रहे हैं। यह बेहद उत्साहजनक है और दर्शाता है कि छात्र चौथे वर्ष में पढ़ाई करने के महत्व को समझते हैं।