ओयो ने सेबी के पास आईपीओ के लिये शुरूआती दस्तावेज जमा कराये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरूआती दस्तावेज जमा कराये हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी से जुड़ें सूत्रों ने पीटीआई-को बताया कि ओयो इस साल दिवाली के आसपास अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है। पारंपरिक मार्ग के जरिये सेबी से अनिवार्य टिप्पणी मिलने के बाद किसी भी आईपीओ को 12 महीने के भीतर जारी करना होता है।

वहीं इसके विपरीत शुरुआती-दस्तावेज प्रक्रिया के जरिये बाजार नियामक की अंतिम टिप्पणी की तारीख के 18 महीने के अंदर आईपीओ लाना जरूरी होता है। यह विकल्प कंपनी दस्तावेज अद्यतन किये जाने के चरण तक निर्गम के आकार को 50 प्रतिशत तक बदलने की सुविधा भी प्रदान करता है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘... कंपनी सेबी की मंजूरी मिलने के बाद दिवाली के आस-पास आईपीओ ला सकती है।’’ इससे पहले, ओयो ने सेबी के पास सितंबर, 2021 को 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराये थे। इसमें 7,000 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी करना और 1,430 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था।

प्रमुख खबरें

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह