ओयो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 200 करोड़ रुपये, 1:1 बोनस शेयर का प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने शुक्रवार को शीर्ष प्रबंधन को भेजे एक ईमेल में बताया कि मजबूत राजस्व वृद्धि से पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 200 करोड़ रुपये रहा। इस ईमेल की प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास मौजूद है।

इसके अनुसार, अप्रैल-जून की अवधि में कंपनी का राजस्व 47 प्रतिशत बढ़कर 2,019 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,371 करोड़ रुपये था। अग्रवाल ने ईमेल में कहा कि राजस्व वृद्धि की मुख्य वजह होटल ‘इन्वेंट्री’ का प्रीमियमीकरण और कमरों का बेहतर उपयोग है।

ओयो ने पिछले वर्ष की इसी (अप्रैल-जून) तिमाही में 87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मांगी है, जिससे इसकी अधिकृत शेयर पूंजी दोगुनी होकर 24,31,13,59,300 रुपये हो जाएगी। इसने ईएसओपी पूल को 8.8 करोड़ शेयर विकल्प तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया है।

शेयरधारकों को दी गई सूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऋण चुकौती के कारण एकमुश्त असाधारण लागत को समायोजित करने के बाद ओयो का शुद्ध लाभ 245 करोड़ रुपये रहा।

शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा गया कि ओयो प्रीमियमीकरण को आगे बढ़ा रहा है, ‘‘ साथ ही मूल्य खंड पर अपना मजबूत ध्यान बनाए रखते हुए, ग्राहकों की व्यापक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है।’’ ‘

पीटीआई-भाषा’ के पास मौजूद शेयरधारकों को भेजी अधिसूचना के अनुसार समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ओयो ने 16,250 करोड़ रुपये के बुकिंग मूल्य (जीबीवी) और 6,252 करोड़ रुपये तक के राजस्व के साथ मजबूत परिचालन प्रदर्शन किया।

मई में ‘पीटीआई-भाषा’ ने बताया था कि ओयो वित्त वर्ष 2024-25 में 623 करोड़ रुपये के कर के बाद लाभ के साथ सबसे अधिक लाभदायक भारतीय स्टार्टअप बन गया है। यह इसके एकमुश्त असाधारण ऋण चुकौती लागत को शामिल किए बिना है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी