कर्नाटक के मतदाताओं को याद होगा BJP के 5 साल का शासन काल: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2018

नयी दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी की पैरवी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मतदाता मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के पांच साल के शासन में विकास तथा भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों के शासन में 2008 से पांच साल तक की अस्थिरता का मूल्यांकन करेंगे। सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि लोगों को याद होगा कि ये वही तीन अयोग्य व्यक्ति थे जो 2018 में भाजपा के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

कर्नाटक में 2008 से 2013 तक भाजपा के शासन के दौरान बी एस येदियुरप्पा , डी वी सदानंद गौड़ा और जगदीश शेट्टार मुख्यमंत्री रहे थे। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि कर्नाटक के मतदाताओं को याद होगा जब 2008 में भाजपा को 110 सीटों पर जीत मिली तब पार्टी ने लोगों को अस्थिरता प्रदान की। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के मतदाता कांग्रेस के सिद्धरमैया के पांच साल के शासन में स्थिरता और विकास तथा भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों के शासन काल में अस्थिरता और अंदरूनी मतभेद का मूल्यांकन करेंगे।’

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान