ब्राडले के खिलाफ विदाई मुकाबला खेलेंगे पेकियाओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2016

लास वेगास। पिछले साल फ्लायड मेवेदर से हारने के बाद 11 महीने मुक्केबाजी से दूर रहे मेनी पेकियाओ शनिवार को टिम ब्राडले के खिलाफ अपने विदाई मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं। फिलीपीन के इस 37 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा है कि वह ब्राडले के खिलाफ इस तीसरे मुकाबले के बाद मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगे। वह अब अपने देश में राजनीति में कैरियर बनाकर सीनेट का चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मेरे लिये यह मुकाबला जीतना और शानदार ढंग से जीतना बेहद जरूरी है।’’

 

उन्होंने कहा, ''मेरे भीतर अभी भी किलर इंस्टिंक्ट बची है। मैने एक साल आराम किया और अब तरोताजा होकर इस मुकाबले की तैयारी में जुटा हूं। मेरे भीतर जीत की भूख मरी नहीं है। मुक्केबाजी मेरा जुनून है और मैं 25 साल से लगातार खेल रहा हूं।''

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन