पहलगाम आतंकवादी हमला: विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की बातचीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों, उनके आकाओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के बीच जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर यह बातचीत हुई। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके दोषियों, सहयोग करने वालों और साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’ भारत ने इस भयावह हमले के तार ‘‘सीमा पार’’ से जुड़े होने और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी