'पाक सेनाध्यक्ष ने मानी सच्चाई, भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान डंपर' राजनाथ सिंह ने असीम मुनीर पर कसा तंज

By अंकित सिंह | Aug 22, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भारत की तुलना एक लग्जरी कार और अपने देश की तुलना एक डंप ट्रक से करने की विचित्र कोशिश का उपहास करते हुए कहा कि यह टिप्पणी अपने आप में पाकिस्तान की विफलता की स्वीकारोक्ति के अलावा और कुछ नहीं है। राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं आपका ध्यान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा हाल ही में दिए गए बयान की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। उन्होंने कहा, "भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं।" अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?" 

 

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसका समर्थन करेंगे उद्धव ठाकरे? राजनाथ और फडणवीस ने किया फोन


राजनाथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज और फेरारी जैसी है। उन्होंने कहा, मैं नहीं कह रहा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है। अब इसका जवाब तो आप लोग जानते ही हैं। अब, असीम मुनीर को इस बयान के लिए पाकिस्तान के अंदर और पूरी दुनिया में खूब ट्रोल किया गया। सबने कहा कि अगर दो देशों को एक ही समय में आज़ादी मिली और एक देश ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूरदर्शिता से फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था खड़ी कर ली और दूसरा अभी भी डंपर की हालत में है, तो यह उनकी अपनी विफलता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Modi ने Amit Shah और Rajnath Singh को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, आने वाले दिनों में देश में दिखेंगे कई बड़े बदलाव


रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मैं असीम मुनीर के इस बयान को एक स्वीकारोक्ति मानता हूँ। मैं उनके बयान को सिर्फ़ ट्रोल करने लायक नहीं मानता। अगर हम इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे ऐतिहासिक संकेत पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है। और हाँ, अगर हम इस पर ध्यान दें और इसके लिए तैयारी करें, तो भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब देने में सक्षम है। उनकी यह टिप्पणी इस महीने की शुरुआत में असीम मुनीर की टिप्पणियों के जवाब में आई है। मुनीर ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, जिसे उन्होंने खुद एक "अशिष्ट सादृश्य" बताया था, कहा था। उन्होंने पूछा, "भारत फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही एक चमचमाती मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?" इस टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई।

प्रमुख खबरें

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा