पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना से संक्रमित, सैन्य अस्पताल में कराए गए भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और स्वयं पृथकवास में चल गए थे। कुरैशी ने शुक्रवार को बताया था कि उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने वाले जन प्रतिनिधियों की लंबी सूची में उनका नाम भी शामिल हो गया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह की दया से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस करता हूं। मैं घर से ही अपने काम करना जारी रखूंगा। कृपया, दुआओं में याद रखना। जियो न्यूज सूत्रों के हवाले से शनिवार को कहा कि कुरैशी को रावलपिंडी के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में कई मंत्री और नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3387 नए मरीज सामने आए हैं और 68 रोगियों की मौत हुई है। देश में 225,283 लोग कोविड-19 से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 4,619 है।

प्रमुख खबरें

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा