पाक ने एमक्यूएम प्रमुख के खिलाफ ब्रिटिश सरकार को औपचारिक अनुरोध भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

कराची। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि कराची में पिछले हफ्ते हिंसा को उकसावा देने को लेकर मुत्तिहदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के स्व निर्वासित प्रमुख अलताफ हुसैन के खिलाफ एक अनुरोध ब्रिटिश सरकार को भेजा गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह अनुरोध मंत्रालय ने भेजा है। अधिकारी ने बताया कि विस्तृत अनुरोध में ये साक्ष्य शामिल हैं कि हुसैन ने पाकिस्तान और कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए थे तथा अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा और अराजकता के लिए उकसाया था।

 

उन्होंने कहा कि हुसैन ने इस तरह पाकिस्तानी कानूनों और ब्रिटिश एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने अनुरोध के जरिए यह मांग की है कि ब्रिटिश सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कराची में लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं और कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

FTA से घरेलू बाजार को नुकसान होगा: Mehbooba Mufti