पाक ने विंडीज को हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2016

अबु धाबी। फॉर्म में चल रहे नवोदित खिलाड़ी बाबर आजम के लगातार तीसरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से 136 रन से हराकर सारीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। शेख जायेद स्टेडियम की सपाट पिच पर वेस्टइंडीज 44 ओवरों में मात्र 172 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले आजम ने 106 गेंदों में 117 रन बनाये जबकि अजहर अली ने फॉर्म में लौटते हुए 109 गेंदों में 101 रन बनाये जिसके बदौलत पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 

एक बार फिर से पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की है जिसने पहले दो मैचों में क्रमश: 111 और 59 रनों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले पाकिस्तान ने पिछली ट्वेंटी-20 सीरीज में भी 3-0 से उसका सफाया किया था। अब इसके बाद दोनों टीमों के बीच 13 अक्तूबर से दुबई में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता