Pakistan : आम चुनाव से पहले Nawaz Sharif और Maryam को एक और राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2024

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक और मामले में राहत मिली है और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने उनके और उनकी बेटी मरियम नवाज के खिलाफ जांच बंद कर दी है। नवाज शरीफ के स्वनिर्वासन से वापस लौटने के बाद पाकिस्तान की अदालतों ने भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में उन्हें राहत दी है।

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को यह राहत आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले मिली है। माना जा रहा है कि आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं।

एनएबी ने शरीफ ट्रस्ट मामले में 74 वर्षीय नवाज शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जांच बंद करने की घोषणा की। ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनएबी के कार्यकारी बोर्ड ने आज पीएमएल सुप्रीमो नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ शरीफ ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की जांच बंद करने को मंजूरी दे दी।’’

मामले में शरीफ परिवार के खिलाफ 2000 में जांच शुरू की गई थी। परिवार पर आरोप था कि उन्होंने शरीफ ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये अवैध रूप से प्राप्त किये थे।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं