पाक में PoK को लेकर मची हलचल, सेना प्रमुख ने कहा- भारत के हर एक्शन का जवाब देंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के नियंत्रण रेखा के पार कार्रवाई संबंधी टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि वह भारत के किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल जनरल नरवणे ने शनिवार को नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि संसद से आदेश मिलता है कि तो सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अपने नियंत्रण में ले सकती है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया को मिलने वाली सीमा-पार सहायता की समयसीमा बढ़ाई

पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा कि भारतीय सेना प्रमुख ने जो बयान दिया है, ऐसे बयान आमतौर पर नागरिकों के लिये दिये जाते हैं ताकि आंतरिक उथल पुथल से ध्यान बंटाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: मप्र के खाद्य मंत्री तोमर ने लगाया केन्द्र सरकार पर किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, एलओसी के पार सैन्य कार्रवाई करने संबंधी भारतीय थल सेना प्रमुख ने जो बयान दिया है, ऐसे बयान नागिरकों के लिये नियमित रूप से दिये जाते रहे हैं ताकि आंतरिक उथल पुथल से ध्यान बंटाया जा सके। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सुरक्षा बल भारत के किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024: रॉयल्य पर जीत के बाद SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट, Video

अमेठी लोकसभा सीट से 25 वर्षों में पहली बार गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा

Stock Market Crash| सेंसेक्स 750 अंक से नीचे गिरा, 74 हजार के स्तर पर पहुंचा, जानें क्यों आई गिरावट

Stroke Syndrome: ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना आपकी सेहत को पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम