मप्र के खाद्य मंत्री तोमर ने लगाया केन्द्र सरकार पर किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप

mp-food-minister-tomar-accused-the-central-government-of-harming-the-policies-of-farmers
[email protected] । Jan 8 2020 6:03PM

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता में सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘केन्द्र ने तुर्की से प्याज का आयात ऐसे समय किया है जब प्याज की घरेलू फसल स्थानिय मंडियों में आने लगी है। वह हमारे किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब केन्द्र हम पर तुर्की से आयातित प्याज खरीदने के लिये दबाव डाल रहा है।’’

भोपाल। मध्यप्रदेश के खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्र सरकार पर किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तुर्की से प्याज का आयात तब किया गया जब प्याज की घरेलू फसल बाजार में आने लगी। तोमर ने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता में एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘‘केन्द्र ने तुर्की से प्याज का आयात ऐसे समय किया है जब प्याज की घरेलू फसल स्थानिय मंडियों में आने लगी है। वह हमारे किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब केन्द्र हम पर तुर्की से आयातित प्याज खरीदने के लिये दबाव डाल रहा है।’’ तोमर ने कहा कि केन्द्र में यूपीए सरकार के दौरान जब प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम थी तब नरेन्द्र मोदी :प्रधानमंत्री: कहते थे कि केन्द्र ने गरीबों से रोटी छीन ली है।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 16 एवं 17 जनवरी को: सिंह

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्याज के दाम इस बार बढ़कर 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गये । ऐसी स्थिति में हमने प्रदेश में प्याज की कीमत को नियंत्रित किया है। इसबीच, भोपाल में एक सब्जी दुकान के मालिक हेमंत आडवाणी ने कहा कि भोपाल के खुदरा बाजार में गुणवक्ता के अनुसार प्याज 50 से 70 रुपये प्रतिकिलो बेजा जा रह है। उन्होंने बताया कि पिछले माह प्याज की कीमत 120 रुपये किलो तक पहुंच गई थी। लम्बे समय बाद प्याज की कीमतें 50 से 70 रुपये के स्तर पर आई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़