Pakistan: OIC सम्मेलन में शिरकत करेंगे चीनाी विदेश मंत्री

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 21, 2022

पाकिस्तान में होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शिरकत करेंगे। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान 22-23 मार्च को OIC के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 48वें सत्र की मेजबानी कर रहा है। OIC के सदस्य देशों और पर्यवेक्षक देशों के विदेश मंत्री 23 मार्च को विशिष्ट अतिथि के रूप में पाकिस्तान दिवस परेड भी देखेंगे। विदेश कार्यालय ने कहा कि पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी विशेष अतिथि होंगे।


उद्घाटन सत्र मैं मुख्य भाषण देंगे पाक पीएम

बयान के अनुसार गैर OIC देशों के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि, अरब और खाड़ी सहयोग परिषद सहित क्षेत्रीय व राष्ट्रीय संगठन भी सम्मेलन में भाग लेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 मार्च को उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। शाह महमूद कुरैशी सीएफएम की अध्यक्षता करेंगे।


मंत्रालय ने कहा कि राजनीतिक, सुरक्षा सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में मुस्लिम जगत के सामने अवसरों और चुनौतियों की की पृष्ठभूमि को देखते हुए सीएफएम विशेष अहमियत रखता है। सम्मेलन में कई वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी, जिनमें फलिस्तीन, इस्लामोफोबिया, जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन समानता जैसे मुद्दे शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

MGNREGA कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगी, G-RAM-G बिल पर बोलीं प्रियंका, यह गरीबों के खिलाफ

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार