पाक आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश मंत्री कुरैशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2018

दुशांबे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश आतंकवाद से उसके सभी रूपों में निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और समस्या से लड़ने में हासिल हुई अपनी विशेषज्ञता शंघाई सहयोग संगठन के देशों के साथ साझा करने का इच्छुक है। उन्होंने ताजिकिस्तान की राजधानी में संगठन की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए साथ ही कहा कि दुनिया ‘‘लगातार बदल रही’’ है। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।

‘डॉन’ की खबर के अनुसार कुरैशी ने कहा कि शांति, सुरक्षा एवं विकास के लिए एक ऐसी वैश्विक संरचना की जरूरत है जिसमें सभी संप्रभु देशों से समानता और सम्मान से पेश आया जाता हो। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एससीओ को यूरेशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लक्ष्यों को हासिल करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने एससीओ की क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (रैट्स) के संदर्भ में आतंकवाद से उसके सभी रूपों में लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता जतायी। सुषमा ने अपने संबोधन में एससीओ नेताओं से कहा कि ‘‘आतंकवाद विकास एवं खुशहाली के साझा लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।’’

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान