Pakistan का 'ट्रंप' जैसा खतरनाक प्लान, नेतन्याहू को इज़रायल से उठा ले जाएगी मुनीर आर्मी?

By अभिनय आकाश | Jan 10, 2026

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ यूं तो पाकिस्तान के मसखरा मंत्री अपने ज्यादातर बयानों से पाकिस्तान की फजीहत करवाते ही है। लेकिन इस बार बड़बोले ख्वाजा आसिफ ने ऐसी बात की कि आसिफ मुनीर और शहबाज भी सिर पीट रहे होंगे। अपना बाल नोच रहे होंगे कि वह कौन सा दिन था जब उन्होंने ख्वाजा आसिफ को रक्षा मंत्री जैसे पद पर बैठाया। अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुला में मिलिट्री ऑपरेशन किया और वहां के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को उठाकर अमेरिका ले गया। अमेरिका की चापलूसी में लगा पाकिस्तान अब यह चाहता है कि ऐसा ही ऑपरेशन इजराइल में हो और नेतन्याहू को भी मादुरो की तरह अगवा कर तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: 'मैंने रुकवाया भारत-पाक युद्ध, मुझे मिलना चाहिए नोबेल पुरस्कार', डोनाल्ड ट्रंप ने 70वीं बार दोहराया अपना दावा

इजराइल अमेरिका की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है। फिर भी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ दिन में ख्वाब देखने वाली बात कर रहे हैं और अमेरिका को सलाह दे रहे हैं कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अगवा कर लें। इजराइल और अमेरिका के संबंधों के बारे में अगर ख्वाजा आसिफ को रत्ती भर भी जानकारी होती तो इस तरह की बेतुकी इंटरनेशनल बेज्जती ना करवाते। ख़ैर, जब एंकर को समझ आया कि अमेरिका को सलाह देना पाकिस्तान की औकात से बाहर का काम है तो उसने गाड़ी घुमा दी तुर्किए की तरफ। लेकिन ख्वाजा आसिफ ने यहां भी लुटिया डुबो दी।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor से सहमा पाकिस्तान! CDS जनरल अनिल चौहान बोले- हार मानकर संविधान बदलने को मजबूर हुआ पड़ोसी देश

बड़बोलेपन के बाद जब एंकर को यह एहसास हुआ कि ख्वाजा आसिफ तो पाकिस्तान की बची खुची इज्जत भी गवा देंगे। और जो ट्रंप किसी देश के किसी नेता को कुछ नहीं समझ रहा, कहीं इस बयान को सुनकर वह ख्वाजा आसिफ को ही अगवा कर ना ले जाए। तो फिर बात घुमाई और अचानक से चलते प्रोग्राम में ब्रेक लेना पड़ा। वो भी ट्रंप को मक्खन लगाते हुए। कोई भी देश ट्रंप को मक्खन चाहे कितना भी लगा ले लेकिन वो किसी के सगे नहीं है। पाकिस्तान के तो बिल्कुल नहीं।

प्रमुख खबरें

Amit Shah का Kerala में Mission 2026 का शंखनाद, बोले- LDF-UDF का खेल अब खत्म होगा

108 घोड़े, शंख-डमरू की गूंज... Somnath में PM Modi ने ऐतिहासिक Shaurya Yatra से दिया अटूट आस्था का संदेश

Udaipur में Nupur Sanon-Stebin Ben की Grand Wedding, क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब हिंदू रिवाज में फेरे लेंगे कपल!

Trump के एक बयान से Middle East में उबाल, क्या Iran पर एक्शन लेगा America? Israel अलर्ट पर