आतंकवाद को खत्म करने की वैश्विक मांग को पूरा करने में विफल रहा है पाकिस्तान: भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2022

संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा|  भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने की वैश्विक मांग को पूरा करने में नाकाम रहा है और उसकी सरजमीं पर ऐसे आतंकवादी पैदा हुए हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया और दुनिया भर में लोगों का चैन छीन लिया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में सामान्य चर्चा के दौरान पाकिस्तान और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) द्वारा दिए गए बयानों के जवाब में संयुक्त राष्ट्र, जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन बधे ने कहा कि पाकिस्तान ने इस वास्तविकता को नजरअंदाज किया है कि वह आतंकवादी संगठनों को पोषित करने की अपनी ही नीतियों का शिकार हो गया है।

बधे ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने की वैश्विक मांग को पूरा करने नाकाम रहा है और उसकी सरजमीं पर ऐसे आतंकवादी पैदा हुए हैं जिन्होंने दक्षिण एशिया और दुनिया भर में लोगों का चैन छीन लिया है।

बधे ने कहा कि यह शर्मनाक है कि एक ऐसा देश जिसके शीर्ष नेतृत्व ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि उसकी सैन्य और खुफिया एजेंसी ने आतंकवादी समूह बनाए हैं और उन्हें अफगानिस्तान व भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया है, वह भारत में मानवाधिकारों के बारे में बात कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी