Pakistan ने जल्दबाजी में एक दिन पहले ही मना लिया अपना स्वतंत्रता दिवस, पब्लिक हुई कंन्फ्यूज, आसमान में नजर आए JF-17, F-16 जेट विमान

By अभिनय आकाश | Aug 14, 2025

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न जारी है। वैसे तो पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है, लेकिन पाकिस्तानी सेना और सरकार ने एक दिन पहले ही आज़ादी का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। 13 अगस्त को इस्लामाबाद में मरक-ए-हक नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को बड़ा सम्मान, पाकिस्तान में आतंकी अड्डे मिटाने वाले वायुसेना के नौ शेरों को वीर चक्र

जेएफ-17 और एफ-16 लड़ाकू विमानों ने जश्न में हिस्सा लिया

यह गौर करने वाली बात है कि ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह पराजित होने और अपने एयरबेस व लड़ाकू विमानों के नष्ट होने के बावजूद, जनरल मुनीर ने इस बार पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की थीम ऑपरेशन बुनियान उन मरसूस रखी है। नरल मुनीर बेशर्मी से पाकिस्तानी जनता के सामने पाकिस्तान की जीत का दावा कर रहे हैं। इसीलिए आज पाकिस्तानी वायुसेना ने चीन से मिले जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का फ्लाईपास्ट पेश किया। इस समारोह में एफ-16 विमानों ने भी उड़ान भरी। 

इसे भी पढ़ें: भारत का वफादार निकला बलूचिस्तान! ट्रंप-मुनीर के प्लान पर फिरेगा पानी, पाक सैनिकों की ली कुर्बानी

पाकिस्तानी नेता भारत को धमकी दे रहे हैं

पाकिस्तानी सेना के आदेश पर देशभर में मरक-ए-हक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के छोटे से लेकर बड़े नेता, सांसदों से लेकर आतंकवादी संगठनों के मुखिया तक, हर कोई जनरल मुनीर की राह पर चल रहा है। ई परमाणु बम की धमकी दे रहा है तो कोई भारत को मिटा देने का दावा कर रहा है। आज सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर में भी एक कार्यक्रम हुआ जहाँ बिलावल की पार्टी के मेयर ने भारत के खिलाफ ज़हर उगला।

शाहबाज़ शरीफ़ ने भारत को धमकी दी

लगता है इस समय पाकिस्तान के नेताओं में भारत को धमकाने की होड़ मची हुई है। ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी हार के बाद, पाकिस्तान का हर नेता बयानबाज़ी करने लगा है। सेना प्रमुख असीम मुनीर, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और बिलावल भुट्टो के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी वही बात कही जो मुनीर ने अमेरिका में कही थी। हबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि वह भारत को सिंधु नदी के पानी की एक बूँद भी छूने नहीं देंगे और नए बाँधों के निर्माण की इजाज़त नहीं देंगे। शाहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में यह भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के पानी के अधिकार को रोकता है, तो इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त