By Kusum | Aug 17, 2025
आगामी एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं इस 17 सदस्यीय टीम में सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। जहां बाबर आजम पिछले साल तक टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं अब टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बाबर को टीम से बाहर करने का कारण बताया है।
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इससे पहले सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 29 अगस्त से सात सितंबर तक शारजाह में अफगानिस्तान और मेजबान यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान के मुख्य कोच ने खुलासा किया है कि पूर्व कप्तान को स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट बेहतर करे की सलाह दी गई है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि बाबर आजम अपनी टी20 इंटरनेशनल वापसी के लिए बिग बैश लीग में हिस्सा ले सकते हैं।
एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक हेसन ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम को कुछ एरिया में काम करने के लिए कहा गया है। खासकर स्पिन के खिलाफ और उनके स्ट्राइक रेट पर। मैं जानता हूं कि वे इस समय इन पहलुओं पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। बाबर जैसे खिलाड़ी के पास बीबीएल में खेलने और टी20 क्रिकेट के उन क्षेत्रो में सुधार दिखाने का भी मौका है।