4 SSG और 22 आतंकियों का दस्ता... G20 के लिए पाकिस्तान ने बनाया बेहद ही खतरनाक प्लान, अमित शाह ने कश्मीर में उतार दिए मार्कोस कमांडो

By अभिनय आकाश | May 19, 2023

पाकिस्तान का अपना घर जल रहा है, लेकिन उसका भारत विरोधी तंत्र अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। इसका सबूत है जम्मू कश्मीर में होने वाली जी20 की बैठक में खलल डालने का प्लान पाक के इशारे पर चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा पूरी टूलकिट बनाई गई है, जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगलने का स्टेप बाई स्टेप पूरा फॉर्मूला बताया गया है। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। श्रीनगर में होने वाली जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक में खलल डालने के लिए पाकिस्तान कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जी20 के सम्मेलन के दौरान कश्मीर में बड़े आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 26 आतंकियों का एक दस्ता तैयार किया है। इसमें पाकिस्तानी सेना के स्पेशल स्ट्राइक ग्रुप (एसएसजी) के चार कमांडो भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के हालात दर्शा रहे हैं कि यह देश चार हिस्सों में बँटने जा रहा है

 आतंकियों का एक विशेष दस्ता तैयार

इन आतंकियों का नेतृत्व आईएसआई का एक कर्नल शायान कर रहा है। दरअसल, भारत में अगले हफ्ते कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की बड़ी बैठक होनी है। भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों को कश्मीर में होता विकास दिखाएगा। कश्मीर के लोगों का अमन-चैन दिखाएगा। लेकिन ये बात पाकिस्तान के गले से नहीं उतर रही है। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने अपने सभी उच्चायोग में भारत विरोधी टूलकिट बनाकर भेजी है। 22 से 24 मई के बीच श्रीनगर में जी20 की बैठक के दौरान भारत विरोधी एजेंडे की टूलकिट बनाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएसआई ने एसएसजी के चार कमांडो और 22 आतंकियों का एक विशेष दस्ता तैयार किया है। जिसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से आगे एलओसी की तरफ एक जगह पर रखा गया है। ये दस्ता पुंछ, उड़ी और हंदवाड़ा में घुसपैठ कर जम्मू कश्मीर के भीतरी इलाकों में किसी हमले को अंजाम देने की कोशिश कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan जैसी कोई चीज नहीं, भारत का तिरंगा उठा इस शख्स ने अपने देश को सुनाई जमकर खरी-खोटी, कहा- भारत से आना दादा-दादी की सबसे बड़ी गलती

मार्कोस मरीन कमांडो ने डल झील में लगाया गश्त 

जी20 की बैठक जम्मू कश्मीर में हो रही है और इस लेकर मोदी सरकार किसी भी किस्म का रिस्त नहीं लेना चाहती है। पाकिस्तान की करतूतों को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक नेवी सिल के मार्कोस कमांडो की तैनाती कश्मीर में कर दी गई है। भारतीय सेना के मार्कोस कमांडो ने श्रीनगर के डल झील में नाव पर बैठकर गश्त लगाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मरीन कमांडो सुरक्षा को लेकर बेहद चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं। आतंकी मार्कोस स्पेशलाइज्ड कमांडोज का नाम सुनते हैं तो उनके चेहरे पर मौत का खौफ साफ दिखता है। 

प्रमुख खबरें

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए