Pakistan जैसी कोई चीज नहीं, भारत का तिरंगा उठा इस शख्स ने अपने देश को सुनाई जमकर खरी-खोटी, कहा- भारत से आना दादा-दादी की सबसे बड़ी गलती

tricolor of India
Creative Common
अभिनय आकाश । May 18 2023 7:57PM

बंटवारे के सात दशक गुजर जाने के बाद दोनों देशों की कहानी बिल्कुल जुदा है। एक ओर भारत अपनी आर्थिक तरक्की से दुनियाभर में अपना लोहा मनवा रहा है।

साल 1947 का वो दौर जब भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा हो गया। जिन्ना की जिद के आगे धर्म के नाम पर एक मुल्क की बिसात बिछी। जिसके बाद कुछ मुसलमान भारत से जाकर पाकिस्तान में बस गए। वहीं कुछ मुसलमानों ने भारत में ही रहना चुना। बंटवारे के सात दशक गुजर जाने के बाद दोनों देशों की कहानी बिल्कुल जुदा है। एक ओर भारत अपनी आर्थिक तरक्की से दुनियाभर में अपना लोहा मनवा रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज नजर आ रहा है। अब कुल लोग जिनके पूर्वजों ने बंटवारे के वक्त पाकिस्तान को चुना, उनके फैसलों पर सवाल उठाने लगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण आदेश से मुंबई हमलों में पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि होगी: फडणवीस

एक तरफ पाकिस्तान बर्बाद हो रहा है तो दूसरी तरफ एक पाकिस्तानी सड़कों पर भारत का झंडा लेकर दौड़ रहा है। वैसे तो कहा जाता है कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। लेकिन एक पाकिस्तानी मुस्लिम की ये तस्वीर पाकिस्तान की नाकामी का पूरा उपन्यास है। लगातार ऐसे पाकिस्तानी सामने आ रहे हैं जो अपने पूर्ववजों के फैसले को गलत बता रहे हैं। इन पाकिस्तानियों का मानना है कि बंटवारे के बाद उनके पूर्ववजों ने पाकिस्तान आकर गलत किया।

इसे भी पढ़ें: कुछ ही घंटों में पाकिस्तान में क्या बड़ा होने वाला है? Imran के घर में 40 आतंकी! आर्मी ने पूरे इलाके को घेरा

भारत का झंडा फहराने वाले शख्स का नाम सयान अली बताया जा रहा है। सयान अली पाकिस्तानी है और सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर है। सयान अली किसी तरह से पाकिस्तान से जान बचाकर भागने में सफल रहे और अब अमेरिका पहुंचकर उन्होंने भारत का झंडा फहरा दिया। सयान अली ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान जैसी कोई चीज नहीं है। सयान अली ने भारत का झंडा उठाकर पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई। पाकिस्‍तान जैसी कोई चीज नहीं, भारत का तिरंगा उठा इस शख्स ने अपने देश को सुनाई जमकर खरी-खोटी, कहा- भारत से आना दादा-दादी की सबसे बड़ी गलती की है। उन्‍होंने आगे लिखा है, 'मेरे दादा-दादी ने भारत के बजाय पाकिस्तान को सिर्फ इसलिए चुना क्योंकि वे मुसलमान थे। पाकिस्तान जाना मेरे दादा-दादी की सबसे बड़ी गलती थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़