पाक मिडिया ने दी अपनी राय, जैश ए मोहम्मद पर लगानी चाहिए स्थायी रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने शुक्रवार को टिप्पणी की है कि वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर पर फंदा कसता नजर आ रहा है। साथ ही अखबार ने अधिकारियों से जैश ए मोहम्मद पर स्थायी पाबंदी लगाने और आतंकी संगठन के प्रमुख की देश में जारी गतिविधियों पर नकेल कसने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट और अलकायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को जैश ए मोहम्मद के नेता अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करते हुए अलकायदा के साथ संबंधों को लेकर उस पर पाबंदियां लगाईं।

इसे भी पढ़ें: अवैध वीजा के आरोप में श्रीलंका ने पाकिस्तानी नागरिक सहित 4 लोग को किया गिरफ्तार

 

‘डॉन’ ने संपादकीय में कहा कि दक्षिण एशिया के सबसे घातक जेहादी संगठनों में से एक जैश ए मोहम्मद से जुड़े दो दशक से अधिक के करियर के बाद, मसूद अजहर पर फंदा कसता नजर आ रहा है क्योंकि आतंकी सरगना को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। इसमें कहा गया कि कुछ खेमे इसे भारत की ‘जीत’ के तौर पर देख सकते हैं लेकिन तथ्य यह है कि अजहर और उसके संगठन ने पाकिस्तान के लिए संकट पैदा करने के अलावा कुछ नहीं किया।

 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America