IND vs PAK: भारत के लिए राहत! सुपर-4 मुकाबले से पहले चोटिल हुए पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह

By Kusum | Sep 06, 2023


एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेंज गेंदबाज नसीम शाह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। 


श्रीलंका में चल रहे पाकिसतान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की शुरुआत में नसीम प्रभावशाली गेंदबाज साबित हो रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। लेकिन थर्ड मैन पर फील्डिंग करते हुए चौका रोकने की कोशिश में वो चोटिल हो गए। इस दौरान नसीम को काफी दर्द में भी देखा गया और बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। 

वहीं 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर4 का मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में नसीम की चोट पाकिस्तान के लिए झटका है तो भारत के लिए राहुत की खबर है। ग्रुप स्टेज में हुए भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में नसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 36 रन देककर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो पूरे टूर्नामेंट में अभी तक टीम का काफी प्रभावी प्रदर्शन रहा है। 

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!