By Kusum | Sep 06, 2023
एशिया कप के सुपर-4 स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेंज गेंदबाज नसीम शाह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
श्रीलंका में चल रहे पाकिसतान बनाम बांग्लादेश मुकाबले की शुरुआत में नसीम प्रभावशाली गेंदबाज साबित हो रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। लेकिन थर्ड मैन पर फील्डिंग करते हुए चौका रोकने की कोशिश में वो चोटिल हो गए। इस दौरान नसीम को काफी दर्द में भी देखा गया और बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।