पाकिस्तान पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार किया, पुत्र के अपराध में सहयोग का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2022

पाकिस्तानी पुलिस ने एक वरिष्ठ पत्रकार को यहां उपनगरीय क्षेत्र स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पत्रकार पर आरोप है कि वह बेटे द्वारा बहू की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में शामिल थे। पुलिस अधिकारी मोहम्मद फैजान ने कहा कि पाकिस्तान में जाने-माने स्तंभकार और टीवी राजनीतिक विश्लेषक अयाज आमिर अपने बेटे की मदद करने के आरोप में रविवार को इस्लामाबाद की अदालत के समक्ष पेश हुए।

चार महीने पहले आमिर के बेटे शाहनवाज से शादी करने वाली 37-वर्षीया सारा इनाम की शुक्रवार को हुई मौत के मामले में उनकी (पत्रकार की) भूमिका के लिए पुलिस पूछताछ करने वाली थी। पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार को शाहनवाज ने कथित तौर पर अपने आवास पर इनाम की हत्या कर दी थी।

शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया था और पुलिस का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को बार-बार डंबल से वार करने और फिर बाद में उसका शव बाथटब में छिपाने की कोशिश करने की बात कबूल की है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में पाकिस्तान का खराब रिकॉर्ड रहा है और हाल के महीनों में पुलिस द्वारा कई पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया है तथा उन्हें हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report