पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आय तीन साल में तीन करोड़ रुपये घटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की शुद्ध आय पिछले तीन साल में 3.09 करोड़ रुपये घटी है। जबकि विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आय में बढ़ोत्तरी जारी है। सोमवार को एक मीडिया में यह जानकारी सामने आयी है। डॉन अखबार की रपट के अनुसार क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए खान की 2015 में आय पाकिस्तानी रुपयो में 3.56 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2016 में यह घटकर 1.29 करोड़ रुपये रह गई और 2017 में यह 47 लाख रुपये पर आ गई।

इसे भी पढ़ें: पाक का फिर इनकार, कहा- F-16 को गिराने का भारत का दावा झूठा

रपट में आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से कहा गया है कि 2015 में खान की आय में 10 लाख रुपये से थोड़ी अधिक बढ़ोत्तरी इस्लामाबाद में एक अपार्टमेंट की बिक्री से हुई थी। इसके अलावा विदेशों से धनादेश के रूप में 98 लाख रुपये प्राप्त हुए। वर्ष 2016 में उनकी शुद्ध आय घटकर 1.29 करोड़ रुपये रह गयी। जिसमें 74 लाख रुपये विदेशों से आए थे। 

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों को पाताल से भी खोज निकालेंगे: PM मोदी

वहीं पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में प्रतिपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ की शुद्ध आय में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। 2015 में उनकी आय 76 लाख रुपये थी जो 2017 में बढ़कर एक करोड़ रुपये को पार कर गयी। वर्ष 2015 में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की कुल आय 10.5 करोड़ रुपये रही। इसमें उनकी कृषि से हुई आय भी शामिल है। 2016 में यह बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये और 2017 में 13.4 करोड़ रुपये हो गई। उनके पास 7,748 एकड़ भूमि है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप