पाकिस्तान का आतंकवाद को लेकर रिकॉर्ड बहुत स्पष्ट है: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2025

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड ‘‘बहुत स्पष्ट’’ है और पहलगाम हमला सीमापार आतंकवाद का केवल एक हालिया उदाहरण है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। यह टिप्पणी हाल में अमेरिका के एक शीर्ष जनरल द्वारा वाशिंगटन के भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में आई।

जायसवाल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का रिकॉर्ड, पाकिस्तान क्या है, यह बहुत स्पष्ट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि पहलगाम हमला सीमा पार आतंकवाद का हालिया उदाहरण मात्र है। मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि हाल ही में 26/11 के मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘जाहिर है, हममें से कोई भी यह नहीं भूला है कि पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को शरण दी थी। यह बात भी महत्वपूर्ण है कि वह व्यक्ति और आप जानते ही होंगे, डॉ. शकील अफरीदी, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में मदद की थी, अभी भी पाकिस्तानी सेना की कैद में हैं।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज