वकीलों ने किया हाफिज सईद का बचाव,कहा- उनका आतंक वित्तपोषण के आरोपों से कोई संबंध नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने मुंबई हमले के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ आतंक वित्तपोषण के मामले में बुधवार को मैराथन सुनवाई की। इस दौरान उसके वकीलों ने उसके बचाव में अदालत के सामने छह घंटे तक अपनी दलीलें पेश कीं।

इसे भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष

 

वकीलों ने कहा कि सईद का आतंक वित्तपोषण के आरोपों से कोई संबंध नहीं है और ट्रस्ट (सईद और अन्य द्वारा गठित) के नाम पर अधिगृहीत की गई जमीन मदरसों और मस्जिदों की स्थापना के लिए इस्तेमाल की गई है।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी

अदालत के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘हाफिज सईद के वकीलों नसीरुद्दीन नैय्यर और इमरान फजल गुल ने सईद और उसके तीन निकट सहयोगियों प्रोफेसर जफर इकबाल, अब्दुस सलाम बिन मुहम्मद और मुहम्मद अशरफ के खिलाफ आतंक वित्तपोषण के आरोपों की सुनवाई के दौरान लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत में छह घंटे से अधिक समय तक अपनी दलीलें पेश कीं।’’ आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने सुनवाई बृहस्पतिवार के लिए स्थगित कर दी।

 

इसे भी देखें-3 दोस्तों ने Pakistan को Blacklist होने से बचा लिया, 4 महीनों की मिली मोहलत #FATF

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America