हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी

the-prosecution-witnesses-cross-examination-against-hafiz-saeed-and-his-associates
[email protected] । Jan 11 2020 10:59AM

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत में मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद और तीन करीबियों के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी हो गई है।आतंकवाद रोधी अदालत-1 ने 11 दिसंबर को सईद और उसके करीबियों हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था।

लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत में मुंबई हमलों के सरगना हाफिज सईद और उसके तीन करीबियों के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी हो गई है। इन गवाहों में कुछ राजस्व अधिकारी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव निचले सदन में हुआ पास

आतंकवाद रोधी अदालत-1 ने 11 दिसंबर को सईद और उसके करीबियों हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था। अदालत के एक अधिकारी ने छह से अधिक घंटे तक चली सुनवाई के बाद बताया कि सईद और उसके करीबियों के वकीलों ने बृहस्पतिवार को यहां आतंकवाद रोधी अदालत-1 में 

अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी कर ली। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ सकता है जनरल बाजवा का कार्यकाल, पाक में 3 विधेयक सर्वसम्मति से पारित

उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने सईद और अन्य के खिलाफ अच्छी तादाद में गवाह पेश किये। अधिकारियों ने बताया कि एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने बचाव पक्ष के वकीलों को शुक्रवार से अपने गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़