पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का 88 वर्ष की आयु में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। विदेश कार्यालय ने रविवार को इसकी घोषणा की। सत्तार पेशे से राजनयिक थे। वह 1999 से 2002 के बीच पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति एवं सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति लाने की कोशिशों में सहयोग करने का संकल्प दोहराया

वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक आगरा शिखर सम्मेलन में मुशर्रफ के साथ थे। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार नहीं रहे। सत्तार लेखक भी थे। उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर एक किताब भी लिखी थी।

 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi